Home > वीडियो > पुरे कपड़े होते तो इंसान लगती? Poonam Pandey के Bold Bikini शूट पर भड़के फैंस!

पुरे कपड़े होते तो इंसान लगती? Poonam Pandey के Bold Bikini शूट पर भड़के फैंस!

Poonam Pandey : पूनम पांडेय (Poonam Pandey) का नया बोल्ड बिकिनी फोटोशूट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया, कुछ फैंस ने इसे ग्लैमरस और स्टाइलिश कहा, जबकि कई ने इसे हद से ज्यादा बोल्ड बताते हुए मजेदार और गुस्से भरे कमेंटस किए.

By: Sumaira Khan | Published: September 18, 2025 7:57:11 AM IST

Poonam Pandey : पूनम पांडेय (Poonam Pandey) का नया बिकिनी फोटोशूट सामने आते ही सोशल मीडिया पर तूफान मच गया, कुछ फैंस ने इसे स्टाइलिश और ग्लैमरस कहा, जबकि कई लोग अपने गुस्से को छुपा नहीं पाए, कमेंट सेक्शन मजेदार तंज और गुस्से भरे रिएक्शनों से भर गया, किसी ने कहा यह फैशन लिमिट से बाहर है, तो किसी ने इसे बस पब्लिसिटी स्टंट करार दिया. वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और हर तरफ इस शूट की चर्चा है. 

संबंधित खबरें

Advertisement