Home > वीडियो > Planet Media की पार्टी में लगा विनर्स का जमावड़ा! Gk, Divya और Sana Makbul ने एक साथ फ्लॉन्ट की अपनी ट्रॉफियां

Planet Media की पार्टी में लगा विनर्स का जमावड़ा! Gk, Divya और Sana Makbul ने एक साथ फ्लॉन्ट की अपनी ट्रॉफियां

BB Winners Planet Media Party: हालिया पार्टी किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं रही, जहां विनर्स का जबरदस्त जमावड़ा देखने को मिला, इस खास मौके पर गौरव खन्ना (Gaurav khanna) , दिव्या अग्रवाल ( Divya Agarwal) और सना मकबूल (Sana Makbul) एक साथ नजर आए और तीनों ने अपनी-अपनी ट्रॉफियां फ्लॉन्ट कर माहौल को और भी खास बना दिया, चमकती ट्रॉफियों के साथ तीनों की मुस्कान और कॉन्फिडेंस साफ बता रहा था कि यह पल उनके लिए कितना यादगार है, पार्टी में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे मौजूद थे, लेकिन विनर्स की यह तिकड़ी सबका ध्यान खींचने में कामयाब रही, कैमरों के सामने पोज देते हुए गौरव खन्ना, दिव्या और सना ने ना सिर्फ अपनी जीत का जश्न मनाया, बल्कि फैंस को भी गर्व का मौका दिया.

By: Aksha Choudhary | Published: December 19, 2025 9:04:58 PM IST

BB Winners Planet Media Party: हालिया पार्टी किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं रही, जहां विनर्स का जबरदस्त जमावड़ा देखने को मिला, इस खास मौके पर गौरव खन्ना (Gaurav khanna) , दिव्या अग्रवाल ( Divya Agarwal) और सना मकबूल (Sana Makbul) एक साथ नजर आए और तीनों ने अपनी-अपनी ट्रॉफियां फ्लॉन्ट कर माहौल को और भी खास बना दिया, चमकती ट्रॉफियों के साथ तीनों की मुस्कान और कॉन्फिडेंस साफ बता रहा था कि यह पल उनके लिए कितना यादगार है, पार्टी में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे मौजूद थे, लेकिन विनर्स की यह तिकड़ी सबका ध्यान खींचने में कामयाब रही, कैमरों के सामने पोज देते हुए गौरव खन्ना, दिव्या और सना ने ना सिर्फ अपनी जीत का जश्न मनाया, बल्कि फैंस को भी गर्व का मौका दिया, सोशल मीडिया पर इस पार्टी की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जहां लोग तीनों को बधाइयां देते नहीं थक रहे.

संबंधित खबरें

Advertisement