Home > वीडियो > प्लास्टिक बैग में बंद जिंदगी, जिम के गेट से मिला नवजात, पुलिस के हाथ रह गए खाली!

प्लास्टिक बैग में बंद जिंदगी, जिम के गेट से मिला नवजात, पुलिस के हाथ रह गए खाली!

Viral Shocking Video: पटना के राजीव नगर में 8 नवंबर को एक जिम के गेट पर प्लास्टिक बैग में बंद, पांच दिन की एक नवजात बच्ची को लावारिस पाया गया, बच्ची रात भर मच्छरों के काटने से परेशान रही और उसका चेहरा सूज गया था, जिम मालिक सौरव सुमन ने बच्ची को बचाया और पुलिस को सौंप दिया, जिसने लिंग भेद को abandonment का संभावित कारण बताया है, बच्ची अब सुरक्षित है और सौरव सुमन ने उसे कानूनी रूप से गोद लेने की इच्छा व्यक्त की है.

By: Sumaira Khan | Last Updated: December 14, 2025 3:32:40 PM IST

Viral Shocking Video: यह हृदय विदारक घटना शहरी पटना के राजीव नगर में 8 नवंबर को सामने आई, जब जिम मालिक सौरव सुमन ने सुबह 6 बजे अपने जिम का गेट खोलते ही रोने की आवाज सुनी, उन्होंने पाया कि पांच दिन की एक नवजात बच्ची एक प्लास्टिक बैग में लटकी हुई थी, रात भर मच्छरों के काटने के कारण बच्ची का चेहरा सूजा हुआ था, पुलिस ने इस कृत्य के पीछे का मकसद लिंग भेद को माना है, हालांकि CCTV फुटेज न होने के कारण परिवार की पहचान नहीं हो पाई है, बच्ची अब स्थिर है और उसकी देखभाल की जा रही है, जिम मालिक सौरव सुमन ने बच्ची को ‘देवदूत’ बताते हुए उसे कानूनी रूप से गोद लेने की इच्छा व्यक्त की है.

संबंधित खबरें

Advertisement