427
खुशियों की ट्यून बज उठी है चोपड़ा और चड्ढा परिवार में, अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा( Parineeti Chopra) और सांसद राघव चड्ढा( Raghav Chadha) के घर नन्हा राजकुमार आया है, और इसी के साथ बॉलीवुड से लेकर पंजाब की सियासी गलियों तक जश्न का माहौल बन गया है, इस नन्ही सी मुस्कान ने मम्मी-पापा की दुनिया ही बदल दी है, सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है और फैन्स भी इस खुशखबरी पर झूम उठे हैं, Pari aur Raghav अब नई पेरेंटहुड जर्नी की शुरुआत कर चुके हैं — और ये सफर होने वाला है ढेर सारी मस्ती, प्यार और लोरीयों से भरा हुआ.