133
High-profile Drug Case: ₹252 करोड़ के हाई-प्रोफाइल ड्रग्स केस में ओरी (Orry) से की गई लंबी पूछताछ आखिरकार खत्म हो गई है, लेकिन अब मामला और भी दिलचस्प मोड़ लेता दिख रहा है, जांच एजेंसियों के हाथ लगी कथित ‘पार्टी लिस्ट’ ने कई बड़े नामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, सूत्रों के मुताबिक, इस लिस्ट में मौजूद कुछ चेहरे जल्द ही जांच के दायरे में आने वाले हैं, जिससे गिरफ्तारी की संभावनाए तेज हो गई हैं ओरी की बयानबाजी के बाद अब फोकस उन लोगों पर है जिनके नाम पार्टी सर्किट से जुड़े बताए जा रहे हैं.