Your browser doesn't support HTML5 video.
Rakul Preet Singh Latest Look: मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन (Stebin Ben) और नूपुर सेनन (Nupur Sanon) के ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड की डीवा रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने अपनी मौजूदगी से समां बांध दिया, रकुल ने दिखावे और ड्रामे से दूर, एक बेहद ‘क्लासी और सिंपल’ लुक चुना, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, रिसेप्शन में पहुंचते ही रकुल की प्यारी सी मुस्कान ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया, उनकी इस ग्रेसफुल एंट्री ने इवेंट की चमक को और भी बढ़ा दिया, फैंस रकुल के इस ‘अंडरस्टेटेड ग्लैमर’ की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

