Nora Fatehi dance moves: डांस की क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि स्टेज पर उनका कोई मुकाबला नहीं, थाईलैंड (Thailand) के पटाया में हुए लाइव शो में नोरा ने अपनी हॉट परफॉर्मेंस (Hot Performance)और जबरदस्त एनर्जी से सभी का दिल जीत लिया. ब्लैक ड्रेस (Black Dress) में उनका ग्लैमरस अवतार हर किसी की नजर का केंद्र बना रहा. जैसे ही नोरा ने डांस मूव्स दिखाने शुरू किए, फैंस झूम उठे और पूरा स्टेज तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा,उनकी हर अदाओं और एनर्जी से भरी परफॉर्मेंस ने इस रात को और भी खास बना दिया, सोशल मीडिया पर भी नोरा का यह शो तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
358