Home > वीडियो > ‘मूड अच्छा है, चुम्मा ले लें?’ – नीतीश कुमार के हिजाब कंट्रोवर्सी पर रिपोर्टर को मिला ऐसा जवाब की…

‘मूड अच्छा है, चुम्मा ले लें?’ – नीतीश कुमार के हिजाब कंट्रोवर्सी पर रिपोर्टर को मिला ऐसा जवाब की…

Viral Video: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिला का हिजाब खींचने की घटना पर लाइव टीवी पर जबरदस्त बहस छिड़ गई, इस दौरान एक रिपोर्टर ने जब इसे मुख्यमंत्री का 'मजाक' और 'अच्छा मूड' बताया, तो उसे मिले तीखे जवाब ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, "हमरा मूड भी बहुत अच्छा है, चुम्मा ले लें आपको?" वाले इस पलटवार ने मर्यादा और सहमति पर एक नई बहस को जन्म दे दिया है.

By: Sumaira Khan | Last Updated: December 18, 2025 10:59:29 AM IST

Viral Video: नेशनल टेलीविजन पर एक ऐसी बहस छिड़ी जिसने सबको सन्न कर दिया! बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक महिला का हिजाब खींचने की घटना को जब एक रिपोर्टर ने सिर्फ ‘मजाक’ और ‘अच्छे मूड’ की बात कहकर टालने की कोशिश की, तो उसे मिला अब तक का सबसे करारा जवाब, “हमरा मूड भी बहुत अच्छा है, चुम्मा ले लें आपको?”—इस एक लाइन ने न केवल उस रिपोर्टर की बोलती बंद कर दी, बल्कि सत्ता के नशे में चूर लोगों के ‘मजाक’ वाले तर्क की धज्जियां उड़ा दीं, क्या किसी की गरिमा के साथ खिलवाड़ करना वाकई सिर्फ एक मजाक हो सकता है? इस वायरल वीडियो ने देश भर में मर्यादा और सहमति पर एक नई बहस छेड़ दी है.

संबंधित खबरें

Advertisement