503
Farhana Bhat: नेहल ने पैपराजी के सामने फरहाना भट्ट के लिए खुलकर समर्थन जताया, उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सीजन पूरी तरह से फरहाना का है और उन्हें ही शो जीतना चाहिए, उनका यह बयान दोनों की मकबूत दोस्ती और नेहल के दिल में फरहाना के प्रति सम्मान को दर्शाता है, जिसने इस शो के संभावित विजेता को लेकर चल रही अटकलों को और हवा दे दी है.