Home > वीडियो > नागपुर में दहशत: घरों की छत पर घूमता दिखा तेंदुआ, वायरल वीडियो से इलाके में कर्फ्यू जैसा माहौल!

नागपुर में दहशत: घरों की छत पर घूमता दिखा तेंदुआ, वायरल वीडियो से इलाके में कर्फ्यू जैसा माहौल!

Leopard In Nagpur: नागपुर शहर के रिहायशी इलाके में घरों की छतों पर एक तेंदुआ घूमता दिखा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, इस घटना के बाद पूरे शहर में, खासकर उस इलाके में, दहशत और डर का माहौल बन गया है, और वन विभाग तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रहा है.

By: Sumaira Khan | Published: December 11, 2025 12:31:40 PM IST

Leopard In Nagpur: महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) शहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक रिहायशी इलाके में लोगों ने घरों की छत पर एक तेंदुए (Leopard) को घूमते हुए देखा, इस घटना का एक डरावना वीडियो (Video) तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पूरे शहर में डर का माहौल बन गया है, वन विभाग (Forest Department) को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है, माना जा रहा है कि यह तेंदुआ पास के जंगल या वन्यजीव अभयारण्य (Sanctuary) से भटककर शहर में आ गया है, स्थानीय निवासियों को घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी दी गई है.

संबंधित खबरें

Advertisement