Home > वीडियो > TRP वॉर! सलमान खान का शो पड़ा ‘Naagin 7’ पर भारी, मेकर्स ने उठाया कदम पीछे, जानिए क्यों हुआ Priyanka का सीरियल Postponed?

TRP वॉर! सलमान खान का शो पड़ा ‘Naagin 7’ पर भारी, मेकर्स ने उठाया कदम पीछे, जानिए क्यों हुआ Priyanka का सीरियल Postponed?

'Naagin 7' Postponed: प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) अभिनीत 'नागिन 7' (Naagin 7) की लॉन्चिंग को 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) की हाई टीआरपी 'TRP' के कारण दिसंबर 2025 तक के लिए टाल दिया गया है, मेकर्स सलमान खान के शो की लोकप्रियता के आगे अपने दर्शकों की संख्या का जोखिम नहीं लेना चाहते थे, इसलिए उन्होंने प्रीमियर डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया, एकता कपूर और टीम अब शो के शुरुआती एपिसोड को भी बेहतर बनाने पर फोकस कर रही है.

By: Sumaira Khan | Published: November 19, 2025 12:43:51 PM IST

‘Naagin 7’ Postponed: प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) के लीड रोल वाला बहुप्रतीक्षित सीरियल ‘नागिन 7’ (Naagin 7) अब नवंबर के बजाय दिसंबर 2025 में शुरू होगा, टेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ‘नागिन’ के मेकर्स ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि सलमान खान का ‘बिग बॉस 19’ इस समय टीआरपी चार्ट पर छाया हुआ है, मेकर्स नहीं चाहते कि ‘बिग बॉस’ की जबरदस्त लोकप्रियता उनके शो की शुरुआती दर्शकों की संख्या पर नकारात्मक असर डाले, जिसके चलते प्रमोशनल प्लानिंग को भी आगे बढ़ा दिया गया है, साथ ही, मेकर्स शुरुआती एपिसोड को और बेहतर बनाने पर भी काम कर रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement