Home > वीडियो > Viral video: मुंबई के लोकल ट्रेन में युवन ने कर डाला महिला की डिलीवरी, लोग बोले- रियल लाइफ रैंचो!

Viral video: मुंबई के लोकल ट्रेन में युवन ने कर डाला महिला की डिलीवरी, लोग बोले- रियल लाइफ रैंचो!

Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो का काफी वायरल हो रहा है. इसे देखकर फिल्म 3 idiots याद आ जाएगी. फिल्म में आपने देखा होगा कि कैसे आमिर खार ने जुगाड़ लगाकर वीडियो कॉल पर डिलीवरी कराई थी.

By: Nandani shukla | Published: October 16, 2025 7:35:37 PM IST



Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो का काफी वायरल हो रहा है. इसे देखकर फिल्म 3 idiots याद आ जाएगी. फिल्म में आपने देखा होगा कि कैसे आमिर खार ने जुगाड़ लगाकर वीडियो कॉल पर डिलीवरी कराई थी. अब वही सीन रियल लाइफ में भी देखने को मिला. बता दें कि हाल ही में मुंबई की (Mumbai local train) लोकल ट्रेन में एक युवक ने एक महिला की डिलीवरी करवाई . इसे देखकर लोग कह रहे हैं कि ये तो रियल लाइफ रैंचो हैं. यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisement