Home > वीडियो > Mridul Tiwari और Natalia कर रहे हैं डेटिंग! क्या ‘बिग बॉस’ से शुरू हुई कहानी का लव एंगल है REAL?

Mridul Tiwari और Natalia कर रहे हैं डेटिंग! क्या ‘बिग बॉस’ से शुरू हुई कहानी का लव एंगल है REAL?

Mridul Tiwari Natalia Video: बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी और नतालिया जानोसजेक के डेटिंग की अफवाहें उनके हालिया मुलाकात के बाद फिर से तेज़ हो गई हैं, मृदुल ने सार्वजनिक रूप से नतालिया को फूल दिए, जिससे फैंस उनके रिश्ते की सच्चाई जानने के लिए उत्सुक हैं, हालांकि नतालिया ने पहले इस रिश्ते को 'सिर्फ दोस्ती' बताया था.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 26, 2025 11:33:25 AM IST

Mridul Tiwari Natalia Video: यूट्यूबर मृदुल तिवारी और अभिनेत्री नतालिया जानोसजेक के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा हंगामा मचा हुआ है, बिग बॉस 19 से शुरू हुई इन दोनों की केमिस्ट्री अब शो के बाहर भी दिखाई दे रही है, हाल ही में मृदुल ने नतालिया से मिलकर उन्हें सबके सामने फूल भेंट किए, जिसके वीडियोज़ तेजी से वायरल हो रहे हैं, फैंस यह जानने को बेताब हैं कि क्या ये सिर्फ दोस्ती है या ये दोनों असल में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, जिससे उनके बीच के ‘असली राज’ पर से पर्दा उठना बाकी है.

संबंधित खबरें

Advertisement