Home > वीडियो > ‘तुम किसकी बाबू हो?’ पूछकर Mridul ने Natalia को किया Propose, BB के बाद बेकाबू हुआ दोनों का प्यार!

‘तुम किसकी बाबू हो?’ पूछकर Mridul ने Natalia को किया Propose, BB के बाद बेकाबू हुआ दोनों का प्यार!

Mridul Natalia Dance Video: बिग बॉस के बाद मृदुल अपनी दोस्त नतालिया से मिलने उनके घर पहुंचे, जहां दोनों ने साथ में एक रोमांटिक और आकर्षक डांस किया, उनके इस करीबी मिलन और शानदार केमिस्ट्री को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह चरम पर पहुंच गया, यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो शो के बाहर भी उनके रिश्ते की मजबूत बॉन्डिंग को दर्शाता है.

By: Sumaira Khan | Published: November 23, 2025 6:11:24 PM IST

Mridul Natalia Dance Video: बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद फैंस जिस पल का इंतजार कर रहे थे, वह आ गया! मृदुल ने नतालिया के घर पहुंचकर उन्हें सरप्राइज दिया, दोनों ने मिलकर एक बेहद रोमांटिक और दिलकश डांस किया, जिसकी झलकियां सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गईं, इस डांस में दोनों की केमिस्ट्री और एक-दूसरे के प्रति स्नेह साफ नजर आ रहा था, जिसे देखकर उनके फैंस दीवाने हो गए, यह मिलन और डांस इस बात की पुष्टि करता है कि शो के अंदर शुरू हुआ उनका रिश्ता अब और भी मजबूत हो गया है.

संबंधित खबरें

Advertisement