Home > वीडियो > Oops! जब Mouni Roy को फैशन के लिए छोड़नी पड़ी पोजिंग: इवेंट के बीच बार-बात एडजस्ट करती दिखीं अपना ब्लाउज!

Oops! जब Mouni Roy को फैशन के लिए छोड़नी पड़ी पोजिंग: इवेंट के बीच बार-बात एडजस्ट करती दिखीं अपना ब्लाउज!

Mouni Roy Video: अभिनेत्री मौनी रॉय एक पब्लिक इवेंट में अपने अजीबोगरीब ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के चलते ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं, फैशन के नाम पर चुना गया यह ऑउटफिट बार-बार नीचे खिसक रहा था, जिसे वह पूरे समय अपने हाथों से ऊपर खींचती नजर आईं, जिससे सोशल मीडिया पर उनका मजाक बना.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 11, 2025 6:15:53 AM IST

Mouni Roy Video: फैशन के चक्कर में कभी-कभी सितारे भी फजीहत का शिकार हो जाते हैं, हाल ही में, मौनी रॉय को एक इवेंट में एक अजीब से डिजाइन  वाले ऑफ-शोल्डर ब्लाउज में देखा गया, जिसकी स्लीव्स लगातार नीचे गिर रही थीं, यह स्थिति इतनी असहज हो गई कि मौनी को फोटोग्राफर्स के सामने बार-बार अपने हाथों से ब्लाउज को संभालना पड़ा, लोगों ने इस फैशन चॉइस पर सवाल उठाए और एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया, यह मजाक बन गया कि ‘नागिन’ एक्ट्रेस स्टाइलिश दिखने की होड़ में शायद अपने कम्फर्ट को भूल गईं.

संबंधित खबरें

Advertisement