Home > वीडियो > iPhone चुराकर भागा चालाक बंदर, सोशल मीडिया पर मचा बवाल – लोगों ने कहा, अब Banana नहीं, Apple पसंद है इसे!

iPhone चुराकर भागा चालाक बंदर, सोशल मीडिया पर मचा बवाल – लोगों ने कहा, अब Banana नहीं, Apple पसंद है इसे!

Viral Video : आईफोन (IPhone) चुराकर भागे बंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, लोगों ने मजेदार कमेंट्स करते हुए कहा कि अब बंदरों को भी सेब (Apple) ज्यादा पसंद है, फिलहाल अब इस वीडियो पर हंसी और रिएक्शन की बौछार हो रही है.

By: Sumaira Khan | Published: October 12, 2025 7:18:25 PM IST

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक चालाक बंदर किसी का आईफोन (IPhone) चुराकर भाग जाता है, वीडियो देखकर यूजर्स  हंसी नहीं रोक पा रहे हैं, लोगों ने मजेदार कमेंट्स करते हुए कहा कि अब बंदरों का टेस्ट भी बदल गया है, केले (Banana) से सीधे सेब (Apple) तक, अब ये फनी वीडियो इंटरनेट पर खूब चर्चा में है और हर किसी का दिन बना रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement