Home > वीडियो > वायरल हुआ Malti Chahar का ‘Bigg Boss’ आफ्टर पार्टी लुक! लड़के बोले- ‘यार ये तो विनर बननी चाहिए थी’

वायरल हुआ Malti Chahar का ‘Bigg Boss’ आफ्टर पार्टी लुक! लड़के बोले- ‘यार ये तो विनर बननी चाहिए थी’

Malti Chahar Video: अभिनेत्री माल्ती चाहर बिग बॉस आफ्टर पार्टी में बेहद आकर्षक और बोल्ड लुक में नजर आईं, उनके इस ग्लैमरस अवतार को देखकर फैंस ने उनकी खूब तारीफ की और कहा कि उन्हें बिग बॉस का विनर बनना चाहिए था.

By: Sumaira Khan | Last Updated: December 14, 2025 3:40:12 PM IST

Malti Chahar Video: माल्ती चाहर ने हाल ही में ‘बिग बॉस’ की आफ्टर पार्टी में अपने ‘सेक्सी लुक’ से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, उनके बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, माल्ती को इस पार्टी में देखकर उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ की, कई लड़कों और फैंस ने टिप्पणी की कि माल्ती की सुंदरता और आकर्षण को देखते हुए, उन्हें इस सीजन का विजेता बनना चाहिए था, उनका यह लुक अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने माल्ती चाहर को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है.

संबंधित खबरें

Advertisement