Home > वीडियो > फिल्मों से हुई छुट्टी! क्या अब नहीं मिलेगा Malaika Arora को काम? क्यों एक्ट्रेस बन रही हैं लगातार गानो का हिस्सा?

फिल्मों से हुई छुट्टी! क्या अब नहीं मिलेगा Malaika Arora को काम? क्यों एक्ट्रेस बन रही हैं लगातार गानो का हिस्सा?

Malaika Arora Troll: मलाइका अरोड़ा, जो कभी बड़े पर्दे की शान थीं, अब लगातार केवल म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बन रही हैं, जिसने उनके फिल्मी करियर पर सवालिया निशान लगा दिया है, 'Chillgum' जैसे गानों पर ट्रोल होने के बाद, लोग पूछ रहे हैं कि फिल्मों से दूरी बनाना उनकी मजबूरी है या उन्हें अब अच्छे प्रोजेक्ट्स नहीं मिल रहे हैं, जिसके कारण वह सिर्फ गानों का शिकार बन रही हैं.

By: Sumaira Khan | Published: November 11, 2025 7:04:00 AM IST

Malaika Arora Troll: Chaiyya Chaiyya‘ और ‘Munni Badnaam’ जैसे गानों से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली मलाइका अरोड़ा के करियर की दिशा को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं, फैक्ट यह है कि पिछले कुछ सालों में, मलाइका को बड़ी और महत्वपूर्ण फिल्मों में नहीं देखा गया है, उनकी उपस्थिति केवल रियलिटी शो और विवादित म्यूजिक वीडियो तक सिमट गई है.

जिनमें ताजा नाम ‘Chillgum’ का है, सोशल मीडिया पर लोग यह रोस्ट कर रहे हैं कि, क्या मलाइका के एक्टिंग करियर को ‘फिल्मों में छुट्टी’ मिल गई है? यह सवाल उठना लाजमी है कि एक स्थापित एक्ट्रेस को क्यों सिर्फ गानों में अपनी झलक दिखानी पड़ रही है, ट्रोल्स का मानना है कि यह उनकी घटती डिमांड का संकेत है, जबकि फैंस चाहते हैं कि वह जल्द ही किसी दमदार रोल के साथ कमबैक करें 

संबंधित खबरें

Advertisement