Home > वीडियो > 2024 का वायरल हुआ वीडियो ! ’52 गज का दामन’ गाने पर छोटी बच्ची का शानदार डांस, एक्सप्रशेंस देख दिल हार बैठेंगे आप

2024 का वायरल हुआ वीडियो ! ’52 गज का दामन’ गाने पर छोटी बच्ची का शानदार डांस, एक्सप्रशेंस देख दिल हार बैठेंगे आप

Girl Dance Video: जब से सोशल मीडिया आया है, तब से लोगों इस प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह के वीडियो बनाने लगे हैं.चाहे बच्चे हों या बुर्जुर्ग.

By: Nandani shukla | Published: November 10, 2025 11:56:48 AM IST

Girl Dance Video: जब से सोशल मीडिया आया है, तब से लोगों इस प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह के वीडियो बनाने लगे हैं.चाहे बच्चे हों या बुर्जुर्ग. आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची 52 गज का दामन गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है. हालांकि यह वीडियो 2024 का है, लेकिन अब जाकर मीडिया पर फिर से ट्रेड कर रहा है. 

संबंधित खबरें

Advertisement