Home > वीडियो > Viral video: VFX छोड़ अपनाया देसी जुगाड़, पैंट में लगाई आग

Viral video: VFX छोड़ अपनाया देसी जुगाड़, पैंट में लगाई आग

Singer viral video: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहे है जिसमें सिंगर फेमस होने के लिए हद तक जाने के लिए तैयार हो गया.

By: Nandani shukla | Published: September 15, 2025 7:38:30 PM IST

Singer viral video: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहे है जिसमें सिंगर फेमस होने के लिए हद तक जाने के लिए तैयार हो गया. वीडियो में आप देख सकते है कि गायक को शांति से अपनी पैंट में आग लगाते. हालांकि आप देख सकते है कि जैसे-जैसे आग तेजी होती है, सिंगर का संयम टूटने लगा और वह लपटों ने उसकी पैंट का और हिस्सा घेर लिया. यह वीडियो @kirawontmiss के ट्विटर से लिया गया है इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्सन में लिखा-यह गायक तब वायरल हुआ जब उसने संगीत वीडियो के प्रभावों के लिए भुगतान करने के बजाय अपनी पैंट में आग लगा ली

संबंधित खबरें

Advertisement