Home > वीडियो > मैडम बहार मत निकलो उड़ जाओगी, Kriti Sanon की पतली हड्डियों पर उड़ाया लोगों ने मजाक!

मैडम बहार मत निकलो उड़ जाओगी, Kriti Sanon की पतली हड्डियों पर उड़ाया लोगों ने मजाक!

Kriti Sanon : कृति सनन (Kriti Sanon) की पतली हड्डियों और स्लिम फ्रेम पर फैंस ने उड़ाया मजाक, सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं और लोग इसे लगातार शेयर कर रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: September 25, 2025 9:02:46 AM IST

Kriti Sanon : कृति सनन (Kriti Sanon) की स्लिम बॉडी और पतली हड्डियों पर सोशल मीडिया पर फैंस ने मजाक उड़ाया, लोग कहते हैं कि उनका पतलापन इतना है कि बाहर निकलते ही हवा में उड़ जाएंगी, वीडियो और तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया और लोग लगातार इसे शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो मिम्स (memes) और रिएक्शन के साथ तेजी से वायरल हो रहा है. 

संबंधित खबरें

Advertisement