Home > वीडियो > बिग बी को देख Kriti हुईं बेकाबू! सबके सामने अमिताभ को मनाया डांस के लिए, लोग बोले- ऐसा बुढ़ापा हमें भी चाहिए!

बिग बी को देख Kriti हुईं बेकाबू! सबके सामने अमिताभ को मनाया डांस के लिए, लोग बोले- ऐसा बुढ़ापा हमें भी चाहिए!

KBC Romantic Dance Video: हाल ही में KBC की एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से गिरल हो रही है, जिसमें कृति अमिताभ को डांस के लिए ऑफर करती हैं, देखें वीडियो

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 30, 2025 3:33:11 PM IST

KBC Romantic Dance Video: केबीसी 13 के ‘शानदार शुक्रवार’ एपिसोड में अभिनेत्री कृति सैनन ने दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को अपने साथ डांस करने के लिए बेहद हास्यपूर्ण अंदाज में मनाया, कृति ने घुटनों पर बैठकर बिग बी को डांस ऑफर किया, अमिताभ बच्चन ने भी खुशी-खुशी उनके साथ बॉलरूम डांस किया, जिसके बाद उन्होंने मजाक में कहा कि उन्हें अपने कॉलेज के दिन याद आ गए, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जहां लोगों ने बिग बी की इस ऊर्जा और कृति की दीवानगी पर मजाकिया कमेंट्स किए.

संबंधित खबरें

Advertisement