Home > वीडियो > चोर का एग्जिट प्लान हुआ ‘Exhaust’: किचन के छेद में फंसा शरीर, कार छोड़कर भागा साथी!

चोर का एग्जिट प्लान हुआ ‘Exhaust’: किचन के छेद में फंसा शरीर, कार छोड़कर भागा साथी!

कोटा के प्रताप नगर में चोरी के इरादे से घुसे दो चोरों में से एक रसोई के एग्जॉस्ट फैन के छेद में फंस गया, जबकि उसका साथी कार लेकर फरार हो गया; मकान मालिक के अचानक आने पर यह अजीबोगरीब वाकया हुआ.

By: Sumaira Khan | Published: January 7, 2026 8:23:46 AM IST

हाल ही में कोटा के प्रताप नगर में चोरी की एक फिल्मी घटना सामने आई है, रात 1 बजे चोरी के इरादे से कार में आए दो चोरों में से एक तब फंस गया जब मकान मालिक अचानक घर लौट आए, घबराहट में एक चोर भाग निकला, लेकिन दूसरा रसोइ के एग्जॉस्ट फैन वाले छेद से निकलने की कोशिश में वहीं फंस गया और पकड़ा गया.

संबंधित खबरें

Advertisement