Home > वीडियो > क्या सच में Khushi Mukherjee को हुआ है ‘Brain Hemorrhage’? ऑन कैमरा सलमान खान के रोने पर लगाया ‘फर्जी ड्रामे’ का दाग!

क्या सच में Khushi Mukherjee को हुआ है ‘Brain Hemorrhage’? ऑन कैमरा सलमान खान के रोने पर लगाया ‘फर्जी ड्रामे’ का दाग!

Khushi Mukherjee Statement: एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी ने पैपराजी से बात करते हुए सलमान खान पर रोकर पब्लिसिटी लेने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि लोग सिर्फ सुपरस्टार्स को पूछते हैं, जबकि उन्हें 'ब्रेन हेमरेज' भी हो जाए तो कोई पूछने नहीं आएगा, उनका यह बयान मीडिया और सुपरस्टार्स पर कटाक्ष था, जो तेजी से वायरल हो गया.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 17, 2025 6:42:10 PM IST

Khushi Mukherjee Statement: सोशल मीडिया सेंसेशन खुशी मुखर्जी अपने एक विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं, उन्होंने पैपराजी (Paprazzi) के सामने सुपरस्टार्स सलमान खान (Salman Khan) पर निशाना साधते हुए कहा कि वे रोने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उन्हें पब्लिसिटी मिलती है.

उन्होंने आगे कहा कि जब बड़े स्टार्स रोते हैं तो उन्हें पूछा जाता है, लेकिन खुशी को ‘ब्रेन हेमरेज’ भी हो जाने के बावजुद उन्हें कोई पूछने नहीं आया, जो मीडिया के पक्षपात को दर्शाता है, उनका यह बयान एक तीखा कटाक्ष था, न कि कोई स्वास्थ्य संबंधी पुष्टि, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है.

संबंधित खबरें

Advertisement