Home > वीडियो > Khushi Mukharjee का ‘बड़ा बदलाव’! मंगलसूत्र और पूरे कपड़ों में दिखीं ‘नंगेपन’ की क्वीन, फैंस बोले, क्या ये जादू है?

Khushi Mukharjee का ‘बड़ा बदलाव’! मंगलसूत्र और पूरे कपड़ों में दिखीं ‘नंगेपन’ की क्वीन, फैंस बोले, क्या ये जादू है?

खुशी मुखर्जी (Khushi Mukharjee) ने अपने नए ट्रेडिशनल लुक (Traditional look) से सबको चौंका दिया, सोशल मीडिया पर उनका मंगलसूत्र लुक वायरल हो रहा है, जिसमें वो एकदम 'बहुरानी' लग रही हैं.

By: Nandani shukla | Published: October 24, 2025 5:35:40 PM IST

Khushi MukharjeeBahurani look: खुशी मुखर्जी (Khushi Mukharjee) ने अपने नए ट्रेडिशनल लुक (Traditional look) से सबको चौंका दिया, सोशल मीडिया पर उनका मंगलसूत्र लुक वायरल हो रहा है, जिसमें वो एकदम ‘बहुरानी’ लग रही हैं, जिनकी बोल्ड अदाओं पर पहले लोगों ने ताने मारे थे,अब वही बदन सादगी और गरिमा से चमक रहा है, फैंस हैरान रह गए और कमेंट करने लगे — गजब हो गया, खुशी अब रानी लग रही हैं,उनका ये ट्रेडिशनल अवतार साबित करता है कि स्टाइल और एटीट्यूड साथ-साथ चल सकते हैं — बस पेश करने का तरीका होना चाहिए खास.

संबंधित खबरें

Advertisement