Home > वीडियो > जयपुर के इस होटल में कथावाचक Indresh Upadhyay ने रचाई शादी, धीरेंद्र शास्त्री से लेकर बी प्राक तक को न्योता

जयपुर के इस होटल में कथावाचक Indresh Upadhyay ने रचाई शादी, धीरेंद्र शास्त्री से लेकर बी प्राक तक को न्योता

Indresh Upadhyay Weeding: जयपुर के एक शाही होटल में कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी धूमधाम से संपन्न हुई, जहां भव्य सजावट और पारंपरिक रस्मों ने समारोह को यादगार बना दिया.

By: Nandani shukla | Last Updated: December 4, 2025 12:08:21 PM IST

Indresh Upadhyay Weeding: जयपुर के एक शाही होटल में कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी धूमधाम से संपन्न हुई, जहां भव्य सजावट और पारंपरिक रस्मों ने समारोह को यादगार बना दिया. इस खास मौके पर इंद्रेश उपाध्याय ने धीरेंद्र शास्त्री, बी प्राक समेत कई नामी हस्तियों को न्योता भेजा, जिसकी वजह से इस हाई-प्रोफाइल वेडिंग की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है, मेहमानों की सूची से लेकर वेन्यू की रॉयल थीम तक, हर चीज ने इस शादी को खास बना दिया. 

संबंधित खबरें

Advertisement