Home > वीडियो > ‘ऐ अंधे, लाइट बंद कर!’ Jackie Shroff के इस फनी वीडियो ने इंटरनेट पर सभी को किया हसीं से लोट-पोट!

‘ऐ अंधे, लाइट बंद कर!’ Jackie Shroff के इस फनी वीडियो ने इंटरनेट पर सभी को किया हसीं से लोट-पोट!

जैकी श्रॉफ ने डांस स्टूडियो के बाहर पैपराजी को अपने सिग्नेचर स्टाइल में "लाइट बंद कर बे" कहकर टोका, उनका "ऐ अंधे" वाला मजाकिया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है, फैंस को जैकी दादा का यह बेबाक और निडर अंदाज हमेशा की तरह बेहद पसंद आ रहा है.

By: Sumaira Khan | Published: January 1, 2026 1:27:10 PM IST

बॉलीवुड के असली ‘जग्गू दादा’ यानी जैकी श्रॉफ का एक बेहद मजेदार वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें वे मुंबई के एक डांस स्टूडियो के बाहर अपने देसी स्वैग में नजर आ रहे हैं, पैपराजी की तेज फ्लैशलाइट से परेशान होकर जैकी ने अपने चिर-परिचित मजाकिया अंदाज में कहा, “लाइट बंद कर बे.. ऐ अंधे”, जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े, जैकी का यह बेबाक और बेपरवाह रवैया फैंस को एक बार फिर उनका दीवाना बना रहा है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement