Home > वीडियो > चिड़ियाघर में जानवरों की जगह इटालियन व्लॉगर हुआ हाइलाइट, पर्यटकों ने हाथ पकड़कर ली सेल्फी;लोग बोल-‘रेयर स्पेशीज’

चिड़ियाघर में जानवरों की जगह इटालियन व्लॉगर हुआ हाइलाइट, पर्यटकों ने हाथ पकड़कर ली सेल्फी;लोग बोल-‘रेयर स्पेशीज’

Viral video: कर्नाटक के कोडागु स्थित एक चिड़ियाघर का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जानवरों से ज्यादा एक इटालियन व्लॉगर ने लोगों का ध्यान खींच लिया.

By: Nandani shukla | Published: December 2, 2025 3:12:10 PM IST

Viral video: कर्नाटक के कोडागु स्थित एक चिड़ियाघर का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जानवरों से ज्यादा एक इटालियन व्लॉगर ने लोगों का ध्यान खींच लिया. जैसे ही वह चिड़ियाघर में घूमते हुए कैमरे के सामने आया पर्यटकों की नजरें उसी पर टिक गईं. पर्यटक इतने उत्साहित हो गए उन्होंने व्लॉगर के हाथ पकड़कर रोका और उसके साथ सेल्फी लेने की लाइन लगा दी. 

संबंधित खबरें

Advertisement