201
Isha Malviya Look: ईशा मालवीय ने हाल ही में हॉट रेड कलर (Hot Red) कलर की एक खास ड्रेस में अपना नया लुक साझा किया, जो आकर्षक होने के बावजूद सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बन गया, कुछ यूजर्स ने उनकी स्टाइल को देखकर मजाकिया अंदाज में कहा कि वह ‘अलादीन का चिराग’ हाथ में लेकर घूम रही हैं, जिससे उनके लुक पर हास्यपूर्ण टिप्पणियां आने लगीं और यह लुक चर्चा का केंद्र बन गया.