Home > वीडियो > एक ही गाने पर Isha Malviya को डांस करना पड़ा भारी, फैंस बोले – बस इसी गाने की पीट दी!

एक ही गाने पर Isha Malviya को डांस करना पड़ा भारी, फैंस बोले – बस इसी गाने की पीट दी!

Isha Malviya : ईशा मालवीय (Isha Malviya) का नया डांस वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें उन्हें बस एक ही गाने पर नाचते देखा गया, फैंस ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा – “बस इसी गाने की पीट दी! वीडियो में उनके वही पुराने स्टेप्स देखने को मिले, जिससे लोग उनकी डांस स्किल्स पर सवाल उठा रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: September 17, 2025 1:56:55 PM IST

Isha Malviya : Bigg Boss फेम ईशा मालवीय (Isha Malviya) का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें अपने वही पुराने शैकी शैकी (Shaky Shaky) सॉन्ग पर डांस करते देखा गया, वही स्टेप, वही मूव्स यही उनकी मुश्किल बन गया! फैंस ने वीडियो पर ढेरों कमेंटस किए और मजाक उड़ाते हुए लिखा की बस इसी गाने की पीट दी! ऐसा लग रहा है जैसे ईशा (Isha) का डांस रूटीन उसी एक सॉन्ग तक सीमित रह गया है, कुछ लोग तो कह रहे हैं कि नए सॉन्ग बनाने की जगह वो उसी पर बार-बार प्रैक्टिस कर रही हैं, लेकिन यह उनके लिए उल्टा पड़ गया, क्या यही वजह है कि लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं?

संबंधित खबरें

Advertisement