Home > वीडियो > Jannat को डेट करने की खबरों पर लगा ब्रेक! Faisu की एक ना ने मचाई सोशल मीडिया पर खलबली!

Jannat को डेट करने की खबरों पर लगा ब्रेक! Faisu की एक ना ने मचाई सोशल मीडिया पर खलबली!

Jannat Faisu Dating Rumours: यूट्यूब पर फैसल शेख उर्फ मिस्टर फेसु ने एक शो स्टार्ट किया था 'Long Drive With Faisu' जिसके नए एपिसोड में ईशा मालवीय को देखा गया था, ईशा ने फेसु से उनके और जन्नत जुबैर के डेटिंग की खबरों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने साफ मना करते हुए कहा की....

By: Sumaira Khan | Published: January 22, 2026 11:05:35 AM IST

Jannat Faisu Dating Rumours: आज कल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें फैसल शेख और ईशा मालवीय को देखा जा सकता है, आपको बतादें की यूट्यूब पर फैसल शेख उर्फ मिस्टर फेसु ने एक शो स्टार्ट किया था ‘Long Drive With Faisu’ जिसके नए एपिसोड में ईशा मालवीय को देखा गया था, दोनों की काफी लम्बी लॉन्ग ड्राइव चली जिसमें काफी सारी बातें भी हुईं, मगर ईशा ने फैसाल से यह बात पूछकर उनके फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स का दिल तोड़ दिया, दरअसल ईशा ने फेसु से उनके और जन्नत जुबैर के डेटिंग की खबरों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने साफ मना करते हुए कहा की ऐसा कुछ नहीं है और हम सिर्फ एक अचे दोस्त हैं, जिसके बाद से ही इंटरनेट पर खलबली मच गई, आपको क्या लगता है की क्या सच में वो डेट नहीं कर रहे या बस बात को टाला गया है?

संबंधित खबरें

Advertisement