Home > वीडियो > Kiss करते हुए स्पॉट हुईं Huma Qureshi! बॉयफ्रेंड Rachit Singh के साथ प्यार में डूबे कपल ने किया खुलेआम रोमांस…

Kiss करते हुए स्पॉट हुईं Huma Qureshi! बॉयफ्रेंड Rachit Singh के साथ प्यार में डूबे कपल ने किया खुलेआम रोमांस…

Huma Qureshi With Rumoured Boyfriend: हुमा कुरैशी और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड रचित सिंह को हाल ही में एक इवेंट में बेहद रोमांटिक अंदाज में स्पॉट किया गया, खुलेआम रोमांस करते इस कपल ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है, हुमा को रचित सिंह को किस करते और रचित को उन्हें फोरहेड किस और हग देते देखा गया, जिसने फैंस के बीच खलबली मचा दी है.

By: Sumaira Khan | Published: November 18, 2025 4:47:26 PM IST

Huma Qureshi With Rumoured Boyfriend: अभिनेत्री हुमा कुरैशी और उनके कथित बॉयफ्रेंड रचित सिंह का एक इवेंट से वीडियो वायरल हो रहा है, दोनों को एक साथ देखा गया, जहां वे प्यार में डूबे नजर आ रहे थे, हुमा ने रचित को किस किया, जिसके बाद रचित ने उन्हें प्यार से फोरहेड किस दिया और गले लगाया, उनका यह खुलेआम रोमांस बताता है कि अब ये दोनों अपने रिश्ते को छिपाना नहीं चाहते हैं, दोनों की बोल्ड केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है.

संबंधित खबरें

Advertisement