Home > वीडियो > ईशान की शादी में ऋतिक रोशन का ‘Mega Dance’: बेटों ने ऐसे मिलाए कदम कि पापा भी रह गए दंग!

ईशान की शादी में ऋतिक रोशन का ‘Mega Dance’: बेटों ने ऐसे मिलाए कदम कि पापा भी रह गए दंग!

शादी के जश्न में ऋतिक रोशन और उनके बेटों ऋहान-ऋदान ने अपने जबरदस्त डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगा दी, बाप-बेटों की इस तिकड़ी का तालमेल और बेमिसाल एनर्जी देख फैंस उन्हें बॉलीवुड की अगली पीढ़ी के सुपरस्टार्स बता रहे हैं, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने रोशन परिवार की बॉन्डिंग और उनके 'डांसिंग टैलेंट' को एक बार फिर साबित कर दिया है.

By: Sumaira Khan | Published: December 25, 2025 12:34:51 PM IST

ऋतिक रोशन ने अपने कजिन ईशान रोशन की शादी में बेटों ऋहान और ऋदान के साथ ‘इश्क तेरा तड़पावे’ पर जबरदस्त डांस कर महफिल लूट ली, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में तीनों की शानदार बॉन्डिंग और बेटों के बेहतरीन डांस मूव्स को देख फैंस उन्हें ‘फ्यूचर सुपरस्टार’ बता रहे हैं, इस फैमिली वेडिंग में ऋतिक की बेमिसाल एनर्जी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि डांस के मामले में उनका और उनके बेटों का कोई मुकाबला नहीं है.

संबंधित खबरें

Advertisement