Gulfiza Death Case Mother Alleges Murder: 22 वर्षीय गुलफिजा (Gulfiza) की मौत के बाद उनकी मां अफसरीन (Afsreen) का दर्द छलक पड़ा है, अफसरीन का आरोप है कि उनकी बेटी को जालिमों ने मार डाला, गुलफिजा ने 17 दिनों तक अस्पताल में इलाज के दौरान जिंदगी की जंग लड़ी, मां के मुताबिक, अस्पताल में गुलफिजा ने उनका हाथ पकड़कर कहा था— “अम्मी, रो मत, मैं ठीक हो जाऊंगी”, लेकिन इलाज के दौरान गुलफिजा की मौत हो गई, अफसरीन ने आरोप लगाया कि उसके पति परवेज और उसके घरवालों ने उनकी बेटी के साथ जुल्म किया है और वे इंसाफ की मांग कर रही हैं, यह ग्राउंड रिपोर्ट एक मां के दर्द और न्याय की गुहार को सामने लाती है.
16