Viral Metro Dance 2025: हाल ही में, एक युवा लड़की का मेट्रो कोच के अंदर डांस करने का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ, वीडियो में लड़की पूरे आत्मविश्वास के साथ या तो चलती मेट्रो के बीच में या पोल के पास ठुमके लगाते हुए दिख रही है, जबकि उसका दोस्त वीडियो रिकॉर्ड कर रहा होता है, आसपास खड़े यात्री, जिनमें बुजुर्ग और कामकाजी लोग शामिल हैं, उसकी इस हरकत को अजीब नजरों से देखते हैं.
हालांकि, कुछ लोग उसके अनोखे डांस स्टेप्स और हाव-भाव देखकर अपनी हंसी नियंत्रित नहीं कर पाते हैं, इस तरह के पब्लिक रील्स पर यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं, जो इसे अश्लीलता, फूहड़पन और सार्वजनिक संपत्ति का दुरुपयोग बता रहे हैं, जबकि मेट्रो अथॉरिटी (जैसे DMRC) ने यात्रियों को ऐसी गतिविधियां न करने की बार-बार चेतावनी दी है.