Home > वीडियो > वायरल होने की चाह! लड़की ने Metro को बनाया स्टेज, ठुमके देख यात्रियों को आई शर्म!

वायरल होने की चाह! लड़की ने Metro को बनाया स्टेज, ठुमके देख यात्रियों को आई शर्म!

Viral Metro Dance 2025: सोशल मीडिया रील्स के चलन के कारण, मेट्रो के अंदर एक लड़की का डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ, इस वीडियो में वह अन्य यात्रियों की मौजूदगी में बिंदास होकर ठुमके लगाती दिख रही है, जिससे कई लोग असहज हुए और कुछ अपनी हंसी नहीं रोक पाए, मेट्रो के अंदर डांस करने पर प्रतिबंध के बावजूद, इस तरह के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में फूहड़पन और असुविधा को लेकर बहस छिड़ गई है.

By: Sumaira Khan | Published: November 27, 2025 7:48:58 AM IST

Viral Metro Dance 2025: हाल ही में, एक युवा लड़की का मेट्रो कोच के अंदर डांस करने का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ, वीडियो में लड़की पूरे आत्मविश्वास के साथ या तो चलती मेट्रो के बीच में या पोल के पास ठुमके लगाते हुए दिख रही है, जबकि उसका दोस्त वीडियो रिकॉर्ड कर रहा होता है, आसपास खड़े यात्री, जिनमें बुजुर्ग और कामकाजी लोग शामिल हैं, उसकी इस हरकत को अजीब नजरों से देखते हैं.

हालांकि, कुछ लोग उसके अनोखे डांस स्टेप्स और हाव-भाव देखकर अपनी हंसी नियंत्रित नहीं कर पाते हैं, इस तरह के पब्लिक रील्स पर यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं, जो इसे अश्लीलता, फूहड़पन और सार्वजनिक संपत्ति का दुरुपयोग बता रहे हैं, जबकि मेट्रो अथॉरिटी (जैसे DMRC) ने यात्रियों को ऐसी गतिविधियां न करने की बार-बार चेतावनी दी है.

संबंधित खबरें

Advertisement