247
Horse Viral Video: ये कोई आम घोड़ा नहीं — इसकी रफ्तार, इसकी छलांग और इसका अंदाज मानो किसी सपने से निकला हो, काले रंग में ढला ये घोड़ा हवा को चीरते हुए ऐसे दौड़ा कि देखने वालों की आँखें खुली की खुली रह गईं, इसने सिर्फ छलांग नहीं लगाई, बल्कि गुरुत्वाकर्षण को चुनौती दे डाली,जमीन से नहीं, अब ये घोड़ा हवा से करता है बात! इसकी हर चाल में है रफ़्तार.