Home > वीडियो > सालों का सूनापन खत्म! शादी के 22 साल बाद घर आई ‘लक्ष्मी’, पिता ने डॉक्टर को हाथ जोड़कर दिया दिल से धन्यवाद!

सालों का सूनापन खत्म! शादी के 22 साल बाद घर आई ‘लक्ष्मी’, पिता ने डॉक्टर को हाथ जोड़कर दिया दिल से धन्यवाद!

Viral Video: दी के 22 साल बाद एक दंपति को बेटी का सुख मिला, जिसके बाद भावुक पिता ने डॉक्टर के चरणों में गिरकर आभार व्यक्त किया, यह पल अस्पताल में मौजूद सभी लोगों के लिए बेहद मार्मिक और खुशी भरा था.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 25, 2025 1:35:33 PM IST

Viral Video: 22 साल के लंबे इंतजार और संघर्ष के बाद एक दंपति को बेटी के रूप में संतान का सुख प्राप्त हुआ, बेटी के जन्म से अभिभूत, पिता अपनी खुशी रोक नहीं पाए और उन्होंने डॉक्टर का धन्यवाद करने के लिए उनके पैरों में गिरकर आभार व्यक्त किया, इस भावुक कर देने वाले पल ने अस्पताल में मौजूद हर किसी की आंखें  नम कर दीं और यह कहानी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

संबंधित खबरें

Advertisement