Home > वीडियो > Bigg Boss 19 New Twist: अचानक फरहाना को क्यों आया कुनिका पर प्यार, नई दोस्ती से तिलमिला उठीं तान्या मित्तल

Bigg Boss 19 New Twist: अचानक फरहाना को क्यों आया कुनिका पर प्यार, नई दोस्ती से तिलमिला उठीं तान्या मित्तल

Bigg Boss 19 New Twist: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते है कि फरहाना (Farhana Bhat) कुनिका (Kunika) की तारीफ करते नजर आ रही है

By: Nandani shukla | Published: November 12, 2025 5:30:02 PM IST

Bigg Boss 19 New Twist: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते है कि फरहाना (Farhana Bhat) कुनिका (Kunika) की तारीफ करते नजर आ रही है और तो और उसे गले भी लगा रही है. इस नई नजदीकी को देखकर तान्या मित्तल तिलमिलाते नजर आ रही हैं. फैंस के बीच अब ये सवाल उठ रहा है-क्या इस दोस्ती की वजह से तान्या और फरहाना की दोस्ती में दरार आ जाएगी. 

संबंधित खबरें

Advertisement