177
Brides on Road: फुल श्रृंगार में सड़क पर उतरी दुल्हन (Brides) का ये नजारा देखकर हर कोई दंग रह गया, रेड लहंगे, ज्वेलरी और ब्राइडल लुक में जब दुल्हन अचानक सड़क पर आई, तो लोगों की नजरें उस पर टिक गईं, देखने वालों की भीड़ लग गई और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया, हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये दुल्हन किस वजह से यूं सड़क पर उतरी, इस अनोखी घटना ने गॉसिप गलियारों में तूफान मचा दिया है.