Home > वीडियो > Viral Video: मुझे इंतजार पसंद नहीं! Zudio के ट्रायल रूम की लंबी लाइन तोड़कर, शख्स ने सबके सामने बदले कपड़े!

Viral Video: मुझे इंतजार पसंद नहीं! Zudio के ट्रायल रूम की लंबी लाइन तोड़कर, शख्स ने सबके सामने बदले कपड़े!

दिल्ली के एक Zudio आउटलेट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रायल रूम का इस्तेमाल किए बिना स्टोर के बीच में ही आराम से कपड़े बदल रहा है, जिससे ऑनलाइन लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

By: Sumaira Khan | Published: November 25, 2025 2:19:02 PM IST

दिल्ली के एक Zudio स्टोर से एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ग्राहक चेंजिंग रूम तक जाने की जहमत न उठाकर, स्टोर के बीचों-बीच ही आराम से टी-शर्ट और अन्य कपड़े ट्राई करते हुए देखा गया, इस घटना को एक अन्य ग्राहक ने कैमरे में कैद कर लिया, जहां कई यूजर्स ने इस दृश्य को देखकर खूब मजाक उड़ाया और हंसे, वहीं कुछ ने सार्वजनिक स्थानों पर बुनियादी शिष्टाचार (etiquette) पर चिंता व्यक्त की.

संबंधित खबरें

Advertisement