Home > वीडियो > अंकल, मम्मी-पापा मारेंगे? क्लास बंक करते पकड़े गए दिल्ली के छात्र ने पुलिस के सामने किया ‘नाटक’ भरा सरेंडर!

अंकल, मम्मी-पापा मारेंगे? क्लास बंक करते पकड़े गए दिल्ली के छात्र ने पुलिस के सामने किया ‘नाटक’ भरा सरेंडर!

Viral Funny Video: दिल्ली में क्लास बंक करते हुए पकड़े गए एक स्कूली छात्र और पुलिस अधिकारियों के बीच एक मजेदार और हास्यपूर्ण बातचीत कैमरे में कैद हुई, जब पुलिस ने उसे कार में बैठने को कहा, तो लड़के ने नाटकीय ढंग से जमीन पर गिरकर 'अंकल, मैंने बंक नहीं मारा!' कहकर गुहार लगाई, देखें पूरा वीडियो.

By: Sumaira Khan | Published: November 30, 2025 1:31:34 PM IST

Viral Funny Video: दिल्ली में पुलिस ने कथित तौर पर क्लास बंक कर रहे एक स्कूली छात्र को पकड़ा, जिसके बाद एक हास्यास्पद और दिल को छू लेने वाली घटना हुई, जब अधिकारियों ने मजाक में कहा कि वे उसे गाड़ी में बिठाकर ले जा रहे हैं, तो लड़के ने तुरंत हाथ जोड़कर इनकार किया और फिर नाटकीय रूप से जमीन पर लेट गया, अपनी मासूमियत और डर को दिखाते हुए, उसने रोते हुए कहा, “मेरे मम्मी-पापा मारेंगे” इस पर पुलिसकर्मियों ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “हम भी मारेंगे,” जिससे आस-पास मौजूद सभी लोग हंसने लगे.

संबंधित खबरें

Advertisement