273
Pallu Dance: पल्लू उठाते ही इस लड़की ने अपने ‘तूफानी’ डांस से सबका ध्यान खींच लिया, उसकी एनर्जेटिक मूव्स और स्टाइल ने दर्शकों को दीवाना कर दिया और लोग उसके डांस को देखकर तारीफों के पुल बांधने लगे, कोई कह रहा था, ये तो डांस का ज्वालामुखी है, उसके डांस और जबरदस्त एनर्जी हर स्टेप में साफ झलक रही थी, सोशल मीडिया पर भी वीडियो तेजी से फैल रहा है, और फैंस उसके इस शानदार परफॉर्मेंस को देखकर काफी उत्साहित हैं.