337
Dadi Makeup: इंटरनेट पर दादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई हैं, लेकिन जैसे ही शीशा सामने आया, उन्होंने मुस्कुराते हुए लिपस्टिक निकाल ली और होंठों पर लगा ली उम्र या हालात कैसे भी हों, इस दादी ने दिखा दिया कि आत्मविश्वास और आत्म-सजगता कभी नहीं मरती, उनका यह प्यारा और प्रेरणादायक पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लोगों ने कमेंट्स में लिखा – “ये हैं असली क्वीन(Queen).