Home > वीडियो > ‘गुनाह अपनी जगह, दोस्ती अपनी जगह!’ क्रिमिनल को पुलिस ने दी अनोखी ‘पैरोल’, दोस्त की शादी में किया हथकड़ी लगाकर डांस…

‘गुनाह अपनी जगह, दोस्ती अपनी जगह!’ क्रिमिनल को पुलिस ने दी अनोखी ‘पैरोल’, दोस्त की शादी में किया हथकड़ी लगाकर डांस…

Viral Video: एक अपराधी (Criminal) अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए जेल से आया और पुलिस की निगरानी में रहा, दोस्ती के खातिर, पुलिस वालों ने उसे हथकड़ी डाले हुए ही डांस फ्लोर पर ले जाकर दोस्त की शादी में डांस करने दिया, जिसका वीडियो 'दोस्ती का लेवल' कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 17, 2025 5:25:26 PM IST

Viral Video: एक असामान्य और दिल को छू लेने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां एक क्रिमिनल अपने जिगरी दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए पुलिस की कड़ी निगरानी में जेल से आया, दोस्ती की भावनाओं को देखते हुए, पुलिस अधिकारियों ने भी थोड़ी नरमी बरती और अपराधी को हथकड़ी डाले हुए ही डांस फ्लोर पर अपने दोस्त के साथ डांस करने की अनुमति दी, इस इमोशनल और ड्रामेटिक वीडियो को देखकर लोग ‘दोस्ती का लेवल’ कहकर खूब तारीफ कर रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement