Home > वीडियो > ‘चिड़ा उड़’ गेम हुआ वायरल, बाली एयरपोर्ट पर भारतीय यात्रियों ने IndiGO अनाउंसमेंट की नकल ने जीता दिल

‘चिड़ा उड़’ गेम हुआ वायरल, बाली एयरपोर्ट पर भारतीय यात्रियों ने IndiGO अनाउंसमेंट की नकल ने जीता दिल

Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों Indigo से जुड़ी कई तरह की वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसी बीच एक और वीडियो चर्चा में है, जिसे बाली का बताया जा रहा है.

By: Nandani shukla | Published: December 11, 2025 3:20:21 PM IST

Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों Indigo से जुड़ी कई तरह की वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसी बीच एक और वीडियो चर्चा में है, जिसे बाली का बताया जा रहा है. बाली एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें भारतीय यात्रियों का एक ग्रुप अपनी फ्लाइट का इंतज़ार करते समय मज़ेदार गेम “चिड़ा उड़” खेलते हुए दिख रहा है. ग्रुप को इंडिगो फ्लाइट की अनाउंसमेंट का हल्के-फुल्के अंदाज़ में मज़ाक उड़ाते हुए भी सुना गया,जिससे वह पल एक मज़ेदार सीन में बदल गया जो तेज़ी से सोशल मीडिया पर फैल गया. जहाँ कई दर्शकों को यह क्लिप मनोरंजक लगी और भारतीय यात्रा के दौरान दोस्ती की भावना को दिखाती है,वहीं कुछ लोगों ने कहा कि इस तरह का व्यवहार किसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गलत हो सकता है. यह वीडियो विदेश में यात्रा के दौरान व्यवहार और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति के बारे में बातचीत को बढ़ावा दे रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement