Your browser doesn't support HTML5 video.
Chhath Puja 2025: दीवाली के बाद हर बिहारियों को छठ पूजा का इंतजार रहता है. इस त्योहार में हर से लेकर घाटों तक खास रौनक देखने को मिलती है. बात दें कि छठ पूजा इस साल कब है और इसका सही समय क्या है?
छठ पूजा के दौरान छठी मैया की पूजा-अर्चना की जाती हैं. छठी मैया सूर्य भगवान की बहन हैं. इस व्रत को निर्जला किया जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, छठी मैया की उपासना और व्रत करने से संतान की दीर्धायु का आशीर्वाद प्राप्त होत है और परिवार में सुख-शांति आती है.
बता दें कि इस साल छठ पूजा का पहला दिन यानि की नहाय खाय 25 अक्टूबर (Chhath Puja 2025) को मनाया जाएगा. वहीं खरना 26 अक्टूबर, उसके बाद 27 अक्टूबर को सूर्यास्त शाम 05 बजकर 40 मिनट पर, और 28 अक्टूबर को सूर्योदय सुबह 06 बजकर 30 मिनट पर होगा.

