551
छठ पूजा 2025 की तैयारियां पूरे जोश और श्रद्धा के साथ जोरों पर हैं, देशभर के घाट एक बार फिर आस्था के रंग में रंगने को तैयार हैं, जहां हजारों व्रती महिलाएं कमर तक पानी में खड़ी होकर डूबते और उगते सूरज को अर्घ्य देंगी, ढोल-नगाड़ों की गूंज, घाटों की सजावट, और हर तरफ गूंजते छठ गीत — ये नजारा सिर्फ एक पूजा नहीं, बल्कि भक्ति, परंपरा और भावनाओं का महा संगम बनकर सामने आने वाला है.