Home > वीडियो > Cat-Rat Friend video: बिल्ली ने चूहे को दी दावत, एक ही थाली में खाते आए नजर; लोग बोले दुश्मन बने दोस्त!

Cat-Rat Friend video: बिल्ली ने चूहे को दी दावत, एक ही थाली में खाते आए नजर; लोग बोले दुश्मन बने दोस्त!

Cat-Rat Friend video:  सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिल्ली और चूहा एक ही थाली में साथ बैठकर खाते नजर आ रहे हैं.

By: Nandani shukla | Published: October 18, 2025 6:59:31 AM IST

Cat-Rat Friend video:  सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिल्ली और चूहा एक ही थाली में साथ बैठकर खाते नजर आ रहे हैं. आमतौर पर बिल्ली और चूहे को दूश्मन माना जाता है, लेकिन इस वीडियो में दोनों की दोस्ती देखकर लोग हैरान हैं, वीडियो देखकर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. 

संबंधित खबरें

Advertisement