Home > वीडियो > Cancer Paitent Viral Video: कल का भरोसा नहीं…पर आज मुस्कुरा रही है कैंसर पेशेंट, नर्स संग वायरल हुई रील

Cancer Paitent Viral Video: कल का भरोसा नहीं…पर आज मुस्कुरा रही है कैंसर पेशेंट, नर्स संग वायरल हुई रील

Cancer Paitent Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाली वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इसमें एक कैंसर पेशेंट अस्पताल के बेड पर नर्स के साथ रील बनाती नजर आ रही है.

By: Nandani shukla | Published: November 1, 2025 12:38:58 PM IST

Cancer Paitent Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाली वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इसमें एक कैंसर पेशेंट अस्पताल के बेड पर नर्स के साथ रील बनाती नजर आ रही है. वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट किया कि कल का भरोसा नहीं, पर आज मुस्कुरा रही है. यह वीडियो लोगों को भावूक कर दिया है. एक यूजर्स कह रहे हैं कि ये रील जिंदगी को जीने का असली मतलब सिखा रही है-चाहे हालात जैसे भी हों, मुस्कराना मत छोड़ो. 

संबंधित खबरें

Advertisement