Home > वीडियो > जब ‘Rekha’ ने फ्लॉन्ट की अपनी ड्रेस, खूबसूरती देख, लोगों ने कहा – अमिताभ जी की तो लगी लॉटरी थी, जो उन्होंने खुद ही फाड़ दी!

जब ‘Rekha’ ने फ्लॉन्ट की अपनी ड्रेस, खूबसूरती देख, लोगों ने कहा – अमिताभ जी की तो लगी लॉटरी थी, जो उन्होंने खुद ही फाड़ दी!

Rekha Video: हाल ही में बॉलीवुड की क्वीन रेखा जी ने एक इवेंट में अपनी ड्रेस को किया फ्लॉन्ट, तो उनका यह स्टाइल और ग्लैमर पपराजी के बीच चर्चा का विषय बन जाता है, एक फोटोग्राफर का मजेदार और हास्य से भरपूर कमेंट वायरल हुआ, जिसने अप्रत्यक्ष रूप से अभिनेता अमिताभ बच्चन जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जीवन की सबसे बड़ी "लॉटरी" (रेखा) को खुद ही गंवा दिया

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 27, 2025 1:40:59 PM IST

Rekha Video: दिग्गज अदाकारा रेखा जी जब भी सार्वजनिक रूप से सामने आती हैं, उनका स्टाइल और ग्लैमर पपराजी के बीच चर्चा का विषय बन जाता है, उनकी हालिया शानदार अपीयरेंस ने एक बार फिर दर्शकों और मीडिया को उनके चिर-परिचित अंदाज पर प्रतिक्रिया देने का मौका दिया, इस दौरान, एक फोटोग्राफर का मजेदार और हास्य से भरपूर कमेंट वायरल हुआ, जिसने अप्रत्यक्ष रूप से अभिनेता अमिताभ बच्चन जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जीवन की सबसे बड़ी “लॉटरी” (रेखा) को खुद ही गंवा दिया, यह कमेंट सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement